Bigg Boss 16: प्रियंका को मिलेगा प्राइज मनी बढ़ाने का मौका, बदले में इस कंटेस्टेंट को करना होगा नॉमिनेट

बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन को शुरुवात से लेकर अब तक दर्शको का भरपूर्ण प्यार मिला है। इसलिए बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के एक्सटेंशन 12 फरवरी 2023 तक हो गया है। हालांकि शो कि प्राइज मनी (Prize Money) अब भी जीरो है।
लेकिन अब शो की प्राइज मनी बढ़ाने का एक मौका प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) को मिलने वाला है लेकिन बदले में अंकित गुप्ता को घर से बेघर होना पड़ेगा। आपको बता दें, बिग बॉस 16 के नए प्रोमो (Promo) में बिग बॉस प्रियंका से कहते है कि वह प्राइज मनी को 25 लाख तक बढ़ा सकती हैं।
View this post on Instagram
लेकिन उन्हें अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को घर से बेघर करना होगा। वहीं प्रोमो में घरवाले भी आपका- अपना रिएक्शन देते नजर आएंगे। आपको बता दें, प्रोमो देखने के बाद फैंस का कहना है कि प्रियंका प्राइज मनी नहीं बल्कि अंकित गुप्ता को चुनेंगी।
साथ ही आपको बता दें, बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क (Nomination Task) हुआ जिस दौरान काफी बवाल देखने को मिला। जहां आखिर में अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, श्रीजीता डे और विकास मानकतला नॉमिनेट हो गए।
हालांकि इस टास्क में एमसी स्टैन (MC Stan) और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली और दोनों के बीच गाली-गलौच भी हुई। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को मारने के लिए भी आगे बढ़े।